पंजाब के जालंधर में पाकिस्तानी गैंगस्टर ने इस वजह से कराया था ग्रेनेड अटैक, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Jalandhar Grenade Attack: इस घटना के बाद जालंधर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है.

Jalandhar Grenade Attack: पंजाब के जालंधर में रविवार (16 मार्च) को सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रॉजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जालंधर देहात के एसएसपी ने बताया कि ये केस डिजिटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली है.
जालंधर अटैक की वीडियो पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने पोस्ट की. साथ ही भट्टी ने कारण बताया कि रॉजर संधू ने उनके इसलाम के बारे में गलत टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसने ये अटैक करवाया है. हालांकि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा, "भट्टी और संधू दोनों आपस में दोस्त ही थे. संधू काफी चर्चित इंफ्यूलेंसर है. संधू ने एक बार भट्टी को गिफ्टिंग (गेम के जरिए पैसा कमवा कर देना) करवा दी. मगर दोबारा जब संधू ने इस पर मना किया तो इस पर दोनों में विवाद बढ़ गया था.
जिसके बाद संधू के किसी समर्थक ने कुछ धार्मिक टिप्पणियां भी की थी."
उन्होंने आगे बताया, "ये मामला डिजिटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ है और इस वजह से ही घटना को अंजाम दिया गया है. एक बार सभी गिरफ्तार हो जाएं तो फिर क्लियर हो पाएगा कि उक्त वारदात करने वाले आरोपी किसके साथ जुड़े हुए थे.
जालंधर में बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं इस घटना के बाद जालंधर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है. बता दें कि ये पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान से किसी ने पंजाब में हमला करवाया है
कौन है शहजाद भट्टी?
गौरतलब है कि शहजाद भट्टी पाकिस्तान का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिसका नाम कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान में बैठकर अपने गिरोह के जरिए भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें
पंजाब के अमृतसर में हत्या के आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

