Punjab Crime News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) जिले में पत्नी के मायके से वापस लौटने से इनकार करने से पति ने खौफनाक कदम उठाया. दरअसल, 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके मां-बाप के साथ दो बच्चों को कथित तौर पर सोते समय जिंदा जला दिया. वहीं मां-बाप और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परमजीत कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.
पत्नी ने घर जाने से किया था इनकार
वहीं पुलिस ने कहा कि परमजीत कौर पिछले विवाह से अपने दो बच्चों के साथ पांच-छह महीने से पंजाब के जालंधर जिले में स्थित अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह चाहता था कि परमजीत लुधियाना के खुर्शेदपुर गांव स्थित उसके घर लौट आए. परमजीत कौर ने वापस जाने से इनकार कर दिया क्योंकि कुलदीप उसे और बच्चों को पीटता था.
पुलिस ने की मतकों की पहचान
जालंधर (देहात) पुलिस अधीक्षक सतबजीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात कुलदीप और उसके दो साथियों ने सभी पांच व्यक्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान परमजीत कौर, पिता सुरजन सिंह, मां जोगिंद्रो और उसके दो बच्चों अर्शदीप (8) और अनमोल (5) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. साथ ही पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. वहीं मरने से पहले परमजीत कौर ने अपने बयान में कहा कि कुलदीप उसको और उसके बच्चों को मारना चाहता था. रात को जब उसने सभी पर पेट्रोल डाला तो उसे जगा कर कहा कि मैं तुहानूं सब नूं साड़न लगां, इतना कहकर उसने आग लगा दी और बाहर से कुंडी लगा कर भाग गया.
ये भी पढ़ें-