Jalandhar Lok Sabha By-Election 2023: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस का एलान- दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी को बनाया उम्मीदवार
Jalandhar Lok Sabha By-Election: जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने करमजीत कौर को टिकट दिया है. करमजीत कौर, संतोख चौधरी की पत्नी हैं, जिनका भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया था.
Jalandhar Lok Sabha Bypolls 2023: पंजाब (Punjab) के जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chaudhary) की पत्नी करमजीत कौर (Karamjit Kaur) को टिकट दिया है. जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान जालंधर के सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था. फिल्लौर (Phillaur) में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संतोख चौधरी को दिल का दौरा पड़ा था. संतोख चौधरी के निधन के बाद से जालंधर की लोकसभा सीट खाली है, हालांकि, उनके निधन के बाद से अभी तक चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
संतोख चौधरी एक समृद्ध राजनीतिक विरासत वाले परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता मास्टर गुरबंत सिंह सात बार विधायक और पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री भी रहे. संतोख चौधरी के बड़े भाई जगजीत सिंह चौधरी पांच बार विधायक और स्थानीय निकाय मंत्री रहे. उनके बेटे विक्रमजीत सिंह भी फिल्लौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. संतोख चौधरी 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह तीन बार विधायक के साथ-साथ 1992 और 2002 में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे.
राणा गुरजीत सिंह प्रचार समिति के अध्यक्ष नियुक्त
इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने संकेत दिए थे कि संतोख की चौधरी पत्नी करमजीत कौर को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस बीच अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने रविवार को कपूरथला से पार्टी विधायक राणा गुरजीत सिंह को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. कांग्रेस ने हाल ही में कई नेताओं और पूर्व विधायकों को जालंधर संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों- फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर (पश्चिम), जालंधर (मध्य), जालंधर (उत्तर), जालंधर (कैंट) और आदमपुर के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नामित किया था.
ये भी पढ़ें- Farmer Protest: पंजाब से 5 किसान संगठनों के लोग पहुंचे दिल्ली, संसद भवन की ओर कूच करने की है तैयारी