Punjab News: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कपूरथला से पार्टी विधायक राणा गुरजीत सिंह को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट किया कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वड़िंग ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को आगामी जालंधर संसदीय उपचुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री अवतार हेनरी को उपचुनाव के लिए समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.


कई नेताओं ने दिया था नाम


पार्टी ने हाल ही में कई नेताओं और पूर्व विधायकों को जालंधर संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों- फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर (पश्चिम), जालंधर (मध्य), जालंधर (उत्तर), जालंधर (कैंट) और आदमपुर के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नामित किया था गौरतलब है कि जालंधर सीट कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी. जनवरी में जालंधर के फिल्लौर में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. हालांकि, उनके निधन के बाद अभी तक उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.


बीजेपी भी तैयारियों में जुटी


बता दें कि जालंधर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी भी कम कस चुकी है. बीजेपी ने भी इस उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी इस चुनाव जीतने के लिए हर संभावित पहलुओं पर नजर रख रही है. जालंधर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने एक केंद्रीय मंत्री की नियुक्ति की है, जो चुनाव के दौरान हर पहलू नजर रखेंगे और पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार केरेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी और दो सह प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं. लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भारती को प्रभारी बनाया गया है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों और मुकेरियां के विधायक जंगीलाल महाजन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. 


ये भी पढ़ें: Punjab EWS Flats: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 25 हजार मकान बनाएगी पंजाब सरकार, विधानसभा में किया ऐलान