Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में मंगलवार देर रात नगर निगम ने जिला खेल अधिकारी दफ्तर के पास दरगाह की दीवार जेसीबी (JCB) से तोड़ दी. वहीं मुस्लिम समुदाय को जैसे ही नगर निगम की कार्रवाई का पता चला तो वे नाराज हो गए. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के मॉडल टाउन स्थित घर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की. वहीं धरने की सूचना मिलने पर डीसीपी जगमोहन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया कि सुबह अधिकारियों से बात कर मसले का हल निकालेंगे. 


वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि जैसे दीवार को तोड़ा गया उसे वैसे ही नगर निगम इसे बनाकर दे. इस पर डीसीपी जगमोहन ने कहा कि वह सुबह 11 बजे निगम के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक करवा देंगे, जो भी उनका मसला है वह खुद बैठ कर सुलझाएंगे. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन से माहौल खराब होता है. इसके बाद आश्वासन मिलने पर समुदाय के लोगों ने धरना खत्म किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि उनके समुदाय को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह दबने वाले नहीं हैं. निगम ने दरगाह की दीवार पर नहीं बल्कि उनकी आस्था पर बुलडोजर चलाया है. उन्होंने कहा कि यदि कल कल 11 बजे तक कोई हल नहीं निकला, निगम ने दीवार ना बनाई तो वह धरना कर सड़क जाम करेंगे.


वक्फ बोर्ड और नगर निगम आमने सामने
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आगे कहा कि यदि निगम को लग रहा था कि दीवार गलत है तो वह नोटिस जारी करते,लेकिन निगम ने चोरों की तरह रात को बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई की है. वहीं समुदाय के नेताओं का कहना है कि किसी अवैध निर्माण को गिराना हो तो नोटिस देना जरूरी है, लेकिन निगम ने कोई भी रूल फॉलो नहीं किया है. वहीं वक्फ बोर्ड के प्रशासक ADGP एमएफ फारूकी ने कहा कि जिस जमीन पर निगम ने दीवार गिराई है वह वक्फ बोर्ड की है. दीवार अपनी जमीन को कवर करने के लिए बनाई गई थी ताकि कोई कब्जा न कर सके. इसके बाद नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने कहा कि जमीन नगर निगम की है. अपनी जगह को प्रोटेक्ट करने के लिए कार्रवाई की गई है. कपलिश ने कहा कि यदि वक्फ बोर्ड के पास पोजेशन फाइल किया है या पोजेशन वारंट है तो फिर वह अपना कब्जा ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में BJP के लिए बढ़ी चुनौती, Congress से आए नेता बने वजह! अब इस रणनीति पर काम करेगी पार्टी?