Punjab Politics: जालंधर के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू पहुंचेंगे दिल्ली, आप संयोजक केजरीवाल से 11 बजे होगी मुलाकात
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत से गदगद आर उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू आज आप संयोजक केजरीवाल से मुलाकात करने वाले है. केजरीवाल के आवास पर ये मुलाकात होने वाली है.
![Punjab Politics: जालंधर के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू पहुंचेंगे दिल्ली, आप संयोजक केजरीवाल से 11 बजे होगी मुलाकात Jalandhar newly elected MP Sushil Kumar Rinku will meet CM Arvind Kejriwal today Punjab Politics: जालंधर के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू पहुंचेंगे दिल्ली, आप संयोजक केजरीवाल से 11 बजे होगी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/d62a636f9ac7c34c068b646f1d5fe7651684039160792743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सुशील कुमार रिंकू इतिहास रचा है. अब इसी जीत से गदगद जालंधर से नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाले है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप सांसद सुशील कुमार रिंकू के साथ केजरीवाल के घर पहुंचने वाले है. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे सबकी मुलाकात होने वाली है.
सीएम मान ने भी की थी मुलाकात
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शनिवार को आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के लिए पहुंचे थे. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी थी.
आप की लोकसभा में एंट्री
जालंधर लोकसभा सीट पर सुशील कुमार रिंकू की जीत से लोकसभा में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. इससे पहले भी आप के पास एक लोकसभा सांसद था. 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब भगवंत मान को सीएम बनाया था जो उन्होंने संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उस सीट पर जब उपचुनाव करवाया गया था तो उसमें आप की हार हुई थी. जिस वजह से आम आदमी पार्टी का लोकसभा में कोई सांसद नहीं रहा था. अब 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले आप की लोकसभा में एंट्री हो गई है.
मान का दिल्ली में बढ़ा कद
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से मुख्यमंत्री भगवंत मान का सियासी कद बढ़ गया है. इस जीत को पंजाब में आप सरकार के एक साल के अच्छे कामकाज की मुहर माना जा रहा है. मान सरकार पर विपक्षियों द्वारा उठाये गए सवालों को जनता ने दरकिनार करते हुए आप को खुलकर वोट किया. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पंजाब में आप की यह पहली जीत है. संगरूर लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद जालंधर में जीत के रूप में पार्टी को बड़ी संजीवनी मिली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)