Punjab News: पंजाब के जालंधर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार लुटेरे लूट के प्रयास में लड़की को करीब 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


मोबाइल छीनने के प्रयास में लड़की को 400 मीटर तक घसीटा
पूरा मामला जालंधर का शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला एक परिवार जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में रहता है. ये पूरा परिवार मजदूरी करके अपना गुजारा करता है. इसी परिवार की 18 वर्षीय लक्ष्मी अपनी भाभी से मिलकर वापस अपने घर लौट रही थी. तभी अचानक बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और उन्होंने लक्ष्मी के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. लेकिन लक्ष्मी ने मोबाइल नहीं छोड़ा.


 




उधर लुटेरो ने भी मोबाइल छीनने की ठान ली थी. जिसकी वजह से वो मोबाइल के साथ लड़की को भी घसीटते हुए ले गए. इस दौरान लड़की मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन लुटेरे उसे करीब 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. 


CCTV में कैद हुए पूरी वारदात
लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले और आरोपियों की बाइक के पीछे दौड़ने लगे. सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग तेजी से भागते हुए लड़की को बचाने का प्रयास करते हैं. आखिरकार लुटेरो ने लड़की के हाथ से मोबाइल छीन ही लिया और लड़की सड़क पर गिर गई फिर लुटेरे फरार हो गए. इस पूरी घटना में लड़की के शरीर पर कई जगह चोट भी लगी. वारदात के तुरन्त बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़ें: Punjab Doctors Strike: पंजाब में आज से डॉक्टर हड़ताल पर, बंद रहेगी OPD, इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन