Punjab News: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) के साथी कन्नू गुज्जर (Kannu Gujjar) को जालंधर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से घायल हो गया है. वह हत्या, जबरन वसूली और रैकेटियरिंग सहित कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित था. मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुल 9 गोलियां चलाई गईं. घटनास्थल से 2 हथियार बरामद किए गए हैं. बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया का नाम सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या मामला में भी आ चुका है.


बताया जा रहा है कि कन्नू गुज्जर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान 5 गोलियां लगीं हैं औऱ उसकी हालत अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है.  यह मुठभेड़ हैमिल्टन टावर के पास हुई थी. उसने खेत में एक कमरे में हथियार छुपाकर रखी थी. उसने उसी हथियार निकालकर पुलिस पर गोली चलाई थी और जवाब कार्रवीाई में घायल हो गया.


कभी लॉरेंस बिश्नोई से थी जग्गू की दोस्ती
बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त था लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं. जग्गू पर लॉरेंस बिश्नोई ने आरोप लगाया था कि उसने ही सिद्धू मुसेवाला के हत्यारों की जानकारी पंजाब पुलिस को दी थी.


जग्गू भगवानपुरिया से मूसेवाला केस में हो चुकी है पूछताछ
जग्गू भगवानपुरिया का असली नाम जसप्रीत है और वह गुरदासपुर के भगवानपुर गांव का रहने वाला है. उसने अपना नाम बदलकर जग्गू कर लिया था. वह पहले लूटपाट और मारपीट किया करता था लेकिन बाद में वह सुपारी किलर बन गया. सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता था. जग्गू भगवानपुरिया 2015 से जेल में है. उसे 2020 में मादक पदार्थ की तस्करी और आर्म्स एक्ट में सजा हुई थी. उसे 12 साल की सजा हुई है. उससे मूसेवाला हत्याकांड में भी पूछताछ हो चुकी है जिसमें उसने लॉरेंस का नाम लिया था.


ये भी पढ़ें- क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के हत्यारों को कठोर सजा, उम्र भर जेल में रहेंगे हत्या के 12 आरोपी