Punjab News:  पंजाब के जालंधर जिले के करतारपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने खालिस्तान मेमोरेंडम सिख फॉर जस्टिस 2020 के सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों के घरों पर रेड मारी. इस दौरान उन लोगों से पूछताछ की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई. इस दौरान कई लोग घरों में मौजूद नहीं थे. डीएसपी करतारपुर सुरेंद्र पाल ढोगरी ने इस रेड के बारे में जानकारी दी है. डीएसपी सुरेंद्र पाल ढोगरी ने कहा कि 2020 में खालिस्तान मेमोरेंडम में एक्टिव लोगों से पूछताछ की गई है. 


जांच के दौरान मोबाइल और पासपोर्ट बरामद
डीएसपी करतारपुर सुरेंद्र पाल ढोगरी ने बताया कि पुलिस की रेड के दौरान लोगों से पूछताछ की गई है ताकि उन्हें पता चल सके कि वो लोग खालिस्तान मेमोरेंडम सिख फॉर जस्टिस को लेकर अभी भी एक्टिव है या नहीं, साथ ही उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई है, उनके मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा गया है. डीएसपी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को कोई शकी वस्तु नहीं मिली. बस मोबाइल को जांच के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है और कुछ पासपोर्ट भी जांच के लिए जब्त किए गए है. जो घर रेड के दौरान घर में मौजूद नहीं मिली उन्हें फिर पूछताछ के लिए लाया जाएगा.  


क्या है सिख फॉर जस्टिस संगठन?
सिख फॉर जस्टिस संगठन की शुरूआत अमेरिका में साल 2007 में हुई थी. इस संगठन का एजेंडा पंजाब में अलग खालिस्तान बनाने का है. अमेरिका में वकील गुरपतवंत सिंह पन्नू SFJ का प्रमुख चेहरा है जो लगातार सुर्खियों में रहता है कि सिख फॉर जस्टिस संगठन ने साल 2020 में एक आयोजन करने की कोशिश की थी. जिसमें सिखों को शामिल होने के लिए कहा गया था और खालिस्तान बनाने के लिए कैंपेन को बढ़ावा देने की कोशिश भी की गई थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद संदेह के घेरे में आई पंजाब की आबकारी नीति, लगे ये बड़े आरोप