Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल पर हमला करते हुए कहा है कि शिअद बहुजन समाज पार्टी का इस्तेमाल ‘अपने राजनीतिक खेल में प्यादे की तरह कर रही है. ये बातें उन्होंने राज्य के जालंधर के आदमपुर में कहीं. चन्नी ने बताया, ‘‘1996 में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का बसपा के साथ गठबंधन था लेकिन उसके अगले साल ही उन्होंने बसपा को धोखा दिया और बीजेपी से जुड़ गए.’’
अकाली, बीजेपी मिले हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी से अपनी ही दवाई का स्वाद चखने के बाद अकाली फिर से बसपा के पास आए हैं लेकिन इस बार भी वे ‘वही कुटिल राजनीति’ कर रहे हैं और बसपा को होशियारपुर और पठानकोट जैसी सीटें दी हैं, जहां से वे खुद कभी नहीं जीते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गुप्त तरीके से शिअद अब भी बीजेपी का हाथ थामे हुए है.’’
बहुजन समाज कांग्रेस के साथ आए
बहुजन समाज को कांग्रेस पार्टी के तले आने का आह्नान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब बहुजन समाज का शासन है. बता दें कि शिअद ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया है और वे मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें :