Punjab News: आजकल हर इंसान अपने सपनों के महल यानी अपने घर को खूबसूरत दिखाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. उनकी इच्छा होती है कि उनका घर खूबसूरत दिखे, लोग उसकी तारीफ करे. वहीं दूसरी तरफ पंजाब के जालंधर में पीआरटीसी से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने अपने घर की छत पर ही पीटीआरटीसी की बस बना दी. पीआरटीसी से रिटायर्ड रेशम सिंह ने अपने घर की छत पर बस बनवाई है. इसके बाद से उनका घर बस वाली कोठी के नाम से मशहूर हो गया है.


सीटों पर अलग-अलग लोगों की लिखवाए नाम
रेशम सिंह की तरफ से घर पर छत पर बनवाई गई बस में उनके गांव के जितने लोग पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी में काम करते हैं, उनके लिए सीटें बनवाई गई हैं. इसके साथ ही उनके नाम भी लिखे गए हैं. जब रेशम सिंह ने पूछा गया कि आखिर घर की छत पर बस क्यों बनवाई है तो उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों की यादें इस बस में कैद रहें. गांव की आने वाले पीढ़ी को भी पता चलता रहे कि उनके गांव के कौन-कौन लोग ट्रांसपोर्ट में काम कर चुके हैं. रेशम सिंह का कहना है कि अभी बस में कुछ छोटी-मोटी चीजें लगाना और बाकी हैं. जैसे-जैसे उनके दिमाग में चीजें आती रहती हैं, वो बस में लगाते रहते हैं.



बस को देखने आते हैं एनआरआई
रेशम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बस को देखने के लिए गांव के लोगों के साथ एनआरआई लोग भी आते रहते हैं. वो अपने फोन के कैमरे में बस की यादें कैद करके जरूर ले जाते हैं. बस के स्टेरिंग से लेकर सीट तक को बिल्कुल पीआरटीसी की तरह बनाया गया है. इसके साथ ही बस में एलसीडी भी लगाई गई है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नवजोत सिद्धू के BJP में जाने की अटकलों पर CM मान का तंज, 'जिस पार्टी में शामिल होते हैं उसके...'