Punjab News: जालंधर में घर के बाहर ट्रंक में मिले तीन बहनों के शव, पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया
Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में तीन बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. तीनों बहनें बताई जा रही हैं. देर रात बच्चियों के पिता ने उनके लापता होने को लेकर हंगामा भी किया था.
![Punjab News: जालंधर में घर के बाहर ट्रंक में मिले तीन बहनों के शव, पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया Jalandhar three sisters dead Bodies found in trunk outside house Punjab police detained Parents Punjab News: जालंधर में घर के बाहर ट्रंक में मिले तीन बहनों के शव, पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/5e8178298d18aac1aef260c43c8845dc1696224739551367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Crime News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में तीन बच्चियों के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीनों लड़कियां बहनें बताई जा रही हैं. जालंधर के थाना मकसूदा के अंतर्गत आने वाले कानपुर में घर के बाहर ट्रंक में तीनों बच्चियों के शव मिले हैं. मृतक बच्चियों की पहचान अमृता, शक्ति और कंचन के रूप में हुई है. उनमें से एक की उम्र 9 साल, दूसरी की छह साल तो तीसरे बच्ची की उम्र चार साल है.
घटना को लेकर मकान मालिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात बच्चियों के पिता ने उनके लापता होने को लेकर हंगामा किया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच के बाद वापस चली गई थी. वहीं सुबह होते ही इलाके के लोग जब गली से निकलने रहे थे तो तो इन बच्चियों के ट्रंक में पड़े हुए शव मिले. फिलहाल पुलिस ने बच्चियों के परिजनों को हिरासत में ले लिया है.
बच्चियों के शव मिलने पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बच्चियों की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का खुलासा होगा. ऐसे में पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस को शक है कि चार से नौ साल की उम्र के बच्चियों की हत्या उनके प्रवासी श्रमिक पिता ने की है, जिन्होंने रविवार रात पुलिस में उनके घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि हत्या का संदिग्ध आरोपी शराब पीने का आदी था. मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए भी उसे कहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Sukhpal Singh Khaira: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी मामले में राज्यपाल का एक्शन, DGP से मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)