Punjab Same Sex Marriage: जालंधर के गुरुद्वारे में 2 लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, HC ने सुरक्षा देने का दिया आदेश
Jalandhar Two Girls Marriage News: पंजाब से एक बार फिर दो लड़कियों के वापस में शादी करने का मामला सामने आया है. साथ ही दोनों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Punjab Girls Marriage News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में दो लड़कियों के आपस में शादी करने का मामला सामने आया है. इन लड़कियों ने खरड़ के एक गुरुद्वारा साहिब में शादी की है. इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जालंधर के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर (Mukhwinder Singh Bhullar) को दोनों युवतियों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए दोनों लड़कियों ने कहा कि वो एक-दूसरे को पसंद करती हैं, इसलिए उन्होंने 18 अक्टूबर को खरड़ के गुरुद्वारा साहिब में शादी कर ली है. इसको लेकर उनके परिवार के लोग खुश नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. खतरे की आशंका को देखते हुए उन्होंने जालंधर के एसएसपी को मांग पत्र भी दिया है. लेकिन, उसके बाद भी एसएसपी की तरफ से मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसकी वजह से उन्हें हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने क्या कहा?
वहीं याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया है कि जितनी समय वो दोनों लड़कियां अपने शहर में रहती हैं, उन्हें पुलिस सुरक्षा दे जाए. पुलिस दोनों लड़कियों की जान की सुरक्षा के साथ-साथ स्वतंत्रता भी सुनिश्चित करें. हाईकोर्ट ने यह साफ तौर पर कहा कि अगर याचिका देने वाली लड़कियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है तो उसमें हाईकोर्ट का ये आदेश आड़े नहीं आएगा.
सितंबर में भी ऐसा ही मामला आया था सामने
बता दें कि इससे पहले इसी साल सितंबर माह में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां बठिंडा के गुरुद्वारा साहिब में दो लड़कियों ने शादी कर ली थी. बठिंडा के गुरुद्वारा श्री कलगधीर साहिब में शादी करवाई गई थी, जिसका सर्टिफिकेट भी जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें: PM Modi Gift E-Auction: पीएम मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी में स्वर्ण मंदिर के मॉडल पर विवाद, SGPC-विपक्ष ने की ये मांग