जालंधर वेस्ट उपचुनाव में जीत के लिए CM भगवंत मान ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं के साथ बनाया खास प्लान
Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव में जीत के लिए सीएम मान ने जालंधर में ही डेरा डालने की ठानी है. वे कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें कर जीत की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
![जालंधर वेस्ट उपचुनाव में जीत के लिए CM भगवंत मान ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं के साथ बनाया खास प्लान Jalandhar West Assembly by-election 2024 CM Bhagwant Mann made plan with aap workers to win Punjab by poll जालंधर वेस्ट उपचुनाव में जीत के लिए CM भगवंत मान ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं के साथ बनाया खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/db3e3a036941e8f16a1f03c406bd93391719215499548743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Jalandhar West Bypoll 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपचुनाव में जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में रविवार को जालंधर वेस्ट के उपचुनाव की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्हें लोगों के बीच जाकर पंजाब सरकार की ओर से करवाए गए जन कल्याण कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए कहा.
इसके साथ ही सीएम मान ने कार्यकर्ताओं को कहा कि किसी भी तरह से पार्टी में कोई फर्क नहीं है. सभी को अफवाहों से बचकर रहना है.
उपचुनाव के दौरान किराए के घर में रहेंगे सीएम मान
बता दें कि दो दिन पहले ही सीएम मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वो 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के चुनाव प्रचार के वास्ते जालंधर में ही एक घर किराए पर लेकर रहने वाले हैं. AAP उनके नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ने वाली है. पार्टी सरकार के द्वारा करवाये गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगने वाली है. चुनावी अभियान को शुरू करते हुए उन्होंने 10 वादों का घोषणापत्र भी जारी किया था. इसमें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, लॉटरी माफिया को खत्म करने, मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने, सड़कों पर लाइट लगाने और मोहल्ला क्लिनिक में विशेष डॉक्टरों का प्रबंध करने के वादे किए गए थे.
क्यों हो रहा है उपचुनाव?
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनावों में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से शीतल अंगुराल ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, लोकसभा चुनावों से ठीक पहले शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए और अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा स्पीकर ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर दिया. इसके चलते जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. उपचुनाव के लिए वोटिंग 10 जुलाई को होनी है, वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह कल पंजाब के सांसदों के साथ संसद में लेंगे शपथ? लिस्ट में दिया है नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)