जालंधर वेस्ट सीट पर AAP-BJP के उम्मीदवार दल-बदलू तो कांग्रेस प्रत्याशी नहीं हारीं चुनाव, किसमें है मुकाबला?
Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
![जालंधर वेस्ट सीट पर AAP-BJP के उम्मीदवार दल-बदलू तो कांग्रेस प्रत्याशी नहीं हारीं चुनाव, किसमें है मुकाबला? Jalandhar West Assembly By-Election 2024 Contest Between BJP Sheetal Angural AAP Mohinder Bhagat and Congress Surinder Kaur जालंधर वेस्ट सीट पर AAP-BJP के उम्मीदवार दल-बदलू तो कांग्रेस प्रत्याशी नहीं हारीं चुनाव, किसमें है मुकाबला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/85f0d362b2a41a2b44355d56e1a349091718864233997743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Jalandhar West Bypoll 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस की तरफ से सुरिंदर कौर तो बीजेपी ने शीतल अंगुराल और आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को टिकट दिया है. दिलचस्प बात यह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मोहिंदर भगत बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे तो शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे.
वहीं इस बार उल्टा है. शीतल अंगुराल AAP छोड़ बीजेपी में जा चुके हैं, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारा है. मोहिंदर भगत को आप ने टिकट दिया है. वहीं अकाली दल की तरफ से अभी इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
पश्चिम विधानसभा सीट पर क्यों हो रहा है उपचुनाव?
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से आप विधायक शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. 30 मई को शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा. इस दिन उनका इस्तीफा मंजूर भी कर दिया गया था. इसपर शीतल अंगुराल ने कहा कि इस्तीफा मंजूर किए जाने के फैसले पर चैलेंज करेंगे.
एक भी चुनाव नहीं हारी कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को उपचुनाव के मैदान में उतारा है. जालंधर वेस्ट हलके में सुरिंदर कौर की मजबूत पकड़ मानी जाती है. सुरिंदर कौर पिछले 30 सालों से कांग्रेस के साथ है. सुरिंदर कौर इकलौती ऐसी महिला पार्षद है जो एक भी चुनाव नहीं हारी है. उनके पति चौधरी राम बूटा मंडी से पहली बार पार्षद चुने गए थे. पति के निधन के बाद सुरिंदर कौर ने राजनीति में एंट्री ली थी.
उपचुनाव में सभी पार्टियां दिखाएगी दम
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सभी पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. लोकसभा चुनाव में 3 सीटों पर सिमटने वाली AAP की साख टिकी है. इसके अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. उपचुनाव को लेकर जालंधर कैंट इलाके में CM भगवंत मान ने एक मकान किराए पर लिया है. सप्ताह में 3 दिन वे यहीं रहेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव में वेस्ट हलके से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस के हौसले भी बुलन्द है. यहां कांग्रेस का पलड़ा भी भारी नजर आ रहा है. वहीं बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रहे शीतल अंगुराल फिर एक अपनी जीत को दोहराना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में गर्मी के तेवर हुए कम, अब आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)