Punjab Assembly Bypoll 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. उन्होंने रविवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाये. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जालंधर पश्चिम की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से खुश है. कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं.


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को जालंधर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री ने आप प्रत्याशी को ईमानदार छवि का बताया. उन्होंने कहा कि मोहिंदर भगत परिवार के साथ जालंधर में जनता की सेवा कई वर्षों से कर रहे हैं. उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को जमीन स्तर पर काम करने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को बड़े अंतर से विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलेगी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर भी निशाना साधा.


चुनाव प्रचार की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संभाली कमान


शीतल अंगुराल जालंधर पश्चिम सीट से आप के टिकट पर विधायक चुने गये थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को जीत मिली थी. उन्होंने कहा कि शीतल अंगुराल ने जनता के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब बीजेपी ने इस्तीफे का इनाम जालंधर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाकर शीतल अंगुराल को दिया है. 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 21 जून थी. नामांकन पत्रों की जांच कल 24 जून को की जायेगी. 26 जून तक उम्मीदवार पर्चे वापस ले सकते हैं. 


'पिता-पुत्र एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे, आने वाले समय में...', CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला