Punjab Jalandhar West Bypoll 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अपनी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बिंदर लाखा को मैदान में उतारा है. पंजाब बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने प्रत्याशी की घोषणा की है. बिंदर लाखा करीब 25 सालों से बीएसपी से जुड़े हुए हैं. बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बैठक की थी. इस बैठक में पंजाब बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी भी शामिल हुए थे. बैठक में मंथन के बाद बिंदर लाखा के नाम पर मुहर लगी है.


अन्य पार्टियां भी कर चुकी हैं उम्मीदवारों का ऐलान
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है. बीजेपी की तरफ से शीतल अंगुराल को टिकट दिया गया है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर सुरिंदर कौर को उतारा है. AAP ने बीजेपी छोड़कर आए मोहिंदर भगत को टिकट दिया है. अकाली दल की तरफ से अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.


10 जुलाई को होगा मतदान
बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर 10 जुलाई मतदान होना है. वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी. वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है. कागजात की जांच 24 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है.


बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन
बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करवा दिया है. इससे पहले बस्ती क्षेत्र में भव्य रोड शो निकाला गया.


यह भी पढ़ें: Punjab: टांडा में DIG ने थाने में अचानक मारी रेड, घर में सोते मिले SHO-DSP, बिना हथियार मिला सहायक मुंशी