Jalandhar West Bypoll Result: जालंधर वेस्ट उपचुनाव में AAP की जीत पर अनमोल गगन मान की प्रतिक्रिया, CM मान को लेकर कही ये बात
Jalandhar West By-election Result 2024: मंत्री अनमोल गगन मान ने AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत की जीत पर बधाई दी है. बता दें कि मोहिंदर भगत ने बीजेपी शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से हराया है.
![Jalandhar West Bypoll Result: जालंधर वेस्ट उपचुनाव में AAP की जीत पर अनमोल गगन मान की प्रतिक्रिया, CM मान को लेकर कही ये बात Jalandhar West By-election Result 2024 Anmol Gagan Maan reaction on aap candidate mohinder bhagat victory CM Bhagwant Mann Jalandhar West Bypoll Result: जालंधर वेस्ट उपचुनाव में AAP की जीत पर अनमोल गगन मान की प्रतिक्रिया, CM मान को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/addb0039645cc66bafcc8cb4384c277f1720856016676743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalandhar West By-election Result 2024: आम आदमी पार्टी की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बड़ी जीत हुई है. AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से मात दी है. जिसको लेकर तमाम AAP नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में पंजाबी सरकार में मंत्री अनमोल गगन मान की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जालंधर पश्चिम उपचुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी और मोहिंदर भगत को बधाई.
मंत्री अनमोल गगन मान ने आगे लिखा कि यह जीत बेहतर पंजाब के हमारे दृष्टिकोण में लोगों के विश्वास का प्रमाण है. सीएम भगवंत मान को उनके अथक प्रयासों और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए विशेष बधाई.
CM मान की भी आई प्रतिक्रिया
AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत से पता चलता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के काम से बहुत खुश है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक वे जालंधर वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे.
पिछले चुनाव में हारे थे मोहिंदर भगत
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनावों में मोहिंदर भगत बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे शीतल अंगुराल ने मात दी थी. लेकिन लोकसभा चुनावों से ठीक पहले शीतल अंगुराल AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाया गया. इस बार 2022 के मुकाबले ठीक उल्टा देखने को मिला. इस बार मोहिंदर भगत ने AAP की टिकट तो शीतल अंगुराल बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा. लेकिन शीतल अंगुराल अपनी जीत नहीं दोहरा पाए और मोहिंदर भगत जीत दर्ज कर अपनी हार का बदला ले लिया.
यह भी पढ़ें: Jalandhar West By election result:'जालंधर वेस्ट में चल गई झाड़ू', मोहिंदर भगत की जीत पर AAP का आया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)