Jalandhar West By-election Result 2024:  जालंधर विधानसभा उपचुनाव में AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बधाई. बड़ी बढ़त के साथ जीत दर्शाती है कि पूरे पंजाब में लोग हमारी सरकार के काम से बहुत खुश हैं. उपचुनाव हम वादे के मुताबिक जालंधर वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे. मोहिंदर भगत को बधाई.


जीत पर मोहिंदर भगत की भी आई प्रतिक्रिया
उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले मोहिंदर भगत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ख़ुशी ही ख़ुशी है मैं अपने सभी सहयोगियों, अपने भाइयों, बहनों, भाइयों, माताओं, अपने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और अपने मतदाताओं का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने पार्टी के 2 साल के कार्यकाल को अपनी प्राथमिकता मानकर दिल से वोट दिया और जीत में हिस्सेदारी निभाई.


‘सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत’
AAP से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की भी उपचुनाव में जीत पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जालंधर सीट से आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत. भगवंत मान सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. 14 प्रत्याशियों का वोट 38686 रहा तो वहीं अकेले AAP प्रत्याशी महेंद्र भगत को 55246 लगभग 60% वोट मिले.


वहीं संजय सिंह ने एक्स पर एक और पोस्ट कर बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल और सुशील रिंकु पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि इन दोनों बंधुओं से हमें क्या शिक्षा मिलती है जिसने AAP को धोखा दिया उसकी राजनीति ख़त्म हो गई. याद करो जो AAP से BJP में गया उसका क्या हाल हुआ. एक हैं रिंकु AAP के सांसद थे. दूसरे हैं शीतल AAP के विधायक थे. दोनों ने बीजेपी BJP पार्टी ज्वाइन की और पार्टी और नेताओं को गालियां दी दोनों चुनाव में हार गए.


यह भी पढ़ें: Jalandhar West Bypoll Result: जालंधर वेस्ट से AAP के मोहिंदर भगत की जीत पर गुरमीत हेयर की प्रतिक्रिया, किसे दिया श्रेय?