Jalandhar West By-election Result 2024 Highlights: जालंधर पश्चिम उपचुनाव का आ गया रिजल्ट, AAP ने BJP को दी पटखनी
Jalandhar West Bypolls Result 2024 Highlights: जालंधर पश्चिम सीट पर आज 15 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. यहां 10 जुलाई को मतदान हुआ था. पिछली बार यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई थी.
जालंधर विधानसभा उपचुनाव में AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बधाई. बड़ी बढ़त के साथ जीत दर्शाती है कि पूरे पंजाब में लोग हमारी सरकार के काम से बहुत खुश हैं. उपचुनाव हम वादे के मुताबिक जालंधर वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे. मोहिंदर भगत को बधाई.
जालंधर वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. इस पर पार्टी की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया, "Jalandhar West में चल गई झाड़ू. Jalandhar West की जनता ने AAP के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को भारी मतों से विजयी बना कर मुख्यमंत्री भगवंत मान के विकास कार्यों पर मोहर लगा दी है. जालंधर वेस्ट की जनता को दिल से शुक्रिया और AAP के सभी नेताओं, कर्मठ कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.
पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर संदीप पाठक का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब की जनता का विश्वास और समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जो वादे किए हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार उन सभी वादों को पूरा करेगी. AAP सरकार ने पिछले 2 सालों में वह काम किया है जो 75 सालों में नहीं हुआ. करोड़ों लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है. सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को हरा दिया है. यहां आप के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से हराया है. मोहिंदर भगत को कुल 55246 वोट मिले तो वहीं शीतल अंगुराल को 17921 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर रहीं, जिन्हें 16757 वोट मिले.
जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं. उन्हें 23189 वोट मिले हैं और 15188 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 8001 वोट और तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के शीतल अंगुराल को 4395 वोट मिले हैं.
जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अभी तक वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत 2249 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर हैं.
पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी और आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है.
जालंधर पश्चिम सीट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. शाम छह बजे तक 51.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्या का फैसला आज हो जाएगा.
बैकग्राउंड
Punjab Jalandhar West By-election Result 2024: पंजाब में जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट शनिवार को आने वाला है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इस सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें बीजेपी की तरफ से शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी (AAP) से मोहिंदर पाल भगत, कांग्रेस से सुरिंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से सरबजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल (SAD) से सुरजीत कौर और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से बिंदर कुमार मैदान में हैं.
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इस विधानसभा में कुल 1,71,482 मतदाता हैं. मतदान के लिए 181 मतदान केंद्र बनाए गए थे. आम आदमी पार्टी से विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुआ है. शीतल अंगुराल ने बीजेपी में शामिल होने के बाद 28 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने 30 मई को शीतल अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.
दिलचस्प बात यह है कि 2022 के चुनाव में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर जहां आम आदमी पार्टी की तरफ से शीतल अंगुराल चुनाव लड़ रहे थे वो इस बार बीजेपी से मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले मोहिंदर पाल भगत इस बार AAP की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं.
उपचुनाव के प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दम लगाया हुआ था. यहां तक की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर कैंट इलाके में किराए पर मकान तक ले लिया. क्योंकि, AAP लोकसभा चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस सीट की जीत पर AAP की साख टिकी है.
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत से भी कम रहा. जो इस सीट पर आज तक के इतिहास की सबसे कम वोटिंग रही. इसकी वजह से उम्मीदवार यह गणित नहीं बिठा पा रहे हैं कि आखिर नतीजा क्या रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: चोरी की ई रिक्शा खरीदने वाला भरतपुर से गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 14 ई रिक्शा बरामद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -