'पंजाब की जनता का समर्थन AAP के साथ’, जालंधर वेस्ट से मोहिंदर भगत की जीत पर बोले संदीप पाठक
Jalandhar West By-election Result 2024: AAP के मोहिंदर भगत ने उपचुनाव में 37325 वोटों से जीत दर्ज की है.बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 17921 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
Jalandhar West Bypoll Result 2024: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की है. जिसको लेकर तमाम AAP की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब की जनता का विश्वास और समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान साहब ने जो वादे किए हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार उन सभी वादों को पूरा करेगी.
संदीप पाठक ने आगे लिखा कि AAP सरकार ने पिछले 2 सालों में वह काम किया है जो 75 सालों में नहीं हुआ. करोड़ों लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है. सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.
‘जालंधर पश्चिम में चल गई झाड़ू’
वहीं AAP के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया जालंधर पश्चिम में चल गई झाड़ू. जालंधर वेस्ट की जनता ने AAP के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को भारी मतों से विजयी बना कर मुख्यमंत्री भगवंत मान के विकास कार्यों पर मोहर लगा दी है. जालंधर वेस्ट की जनता को दिल से शुक्रिया और AAP के सभी नेताओं व कर्मठ कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.
‘जीत का श्रेय राज्य सरकार की जन-समर्थक नीतियों को’
संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत की बड़े अंतर से जीत के लिए जालंधर पश्चिम के सभी निवासियों को धन्यवाद. हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में संपूर्ण पार्टी नेतृत्व और स्वयंसेवक बधाई के पात्र हैं. इस जीत का श्रेय हमारी राज्य सरकार की जन-समर्थक नीतियों को जाता है.
BJP के शीतल अंगुराल को दी मात
AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत 55246 वोट हासिल कर बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से बड़ी मात दी है. पिछली बार AAP की सीट से चुनाव लड़ने वाले शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर ने 16757 वोट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: Jalandhar West By-election Result 2024 Live: जालंधर पश्चिम उपचुनाव का आ गया रिजल्ट, AAP ने BJP को दी पटखनी