Sanjay Singh On Jalandhar West By-election Result: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है. वहीं आप की इस जीत पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.


संजय सिंह ने कहा, "जालंधर सीट से आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत. भगवंत मान सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. 14 प्रत्याशियों का वोट 38686 और अकेले आम आदमी पार्टी प्रत्याशी महेंद्र भगत को 55246 लगभग 60 फीसदी वोट मिला."


 






संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा, "पंजाब की जनता का विश्वास और समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जो वादे किए हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार उन सभी वादों को पूरा करेगी. आप सरकार ने पिछले 2 सालों में वह काम किया है जो 75 सालों में नहीं हुआ. करोड़ों लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है. सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई."


बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने  अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से ज्यादा वोटों मतों के अंतर से हराया है.  


अधिकारियों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले जबकि बीजेपी के शीतल अंगुराल को 17,921 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 16,757 वोट हासिल हुए हैं.


इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1,242 वोट मिले जबकि बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार को 734 मत मिले.


आप विधायक के तौर पर शीतल अंगुराल के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी. शीतल अंगुराल इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.