AAP ने जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए की उम्मीदवार की घोषणा, इन्हें दिया टिकट
Jalandhar West Bye-Election: लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने सोमवार को जालंधर पश्चिम सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की.
Jalandhar West Bye-Election: आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है. मोहिंदर भगत पिछले साल अप्रैल में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे.
भगत बीजेपी के टिकट पर जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह 1998 से 2001 तक और फिर 2017 से 2020 तक बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष रहे. मोहिंदर भगत अकाली दल-बीजेपी सरकार में बीजेपी से मंत्री रहे चुनी लाल भगत के बेटे हैं.
शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है सीट
जालंधर पश्चिम सीट आप नेता रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. शीतल लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को सुशील रिंकू के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 28 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया था.
शीतल अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार
शीतल अंगुराल का इस्तीफा स्पीकर ने 30 मई को मंजूर किया था. इसकी जानकारी 3 जून को सार्वजनिक हुई थी. वहीं अंगुराल ने 1 जून को विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा वापस लेने का ऐलान किया था.
सुशील रिंकू लोकसभा चुनाव में जालंधर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे. उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में अंगुराल के खिलाफ जालंधर पश्चिम से सुशील कुमार रिंकू कांग्रेस के उम्मीदवार थे. बाद में रिंकू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और फिर उन्होंने बीजेपी का हाथ लिया.
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
पंजाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं. 13 सीटों में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अकाली दल को एक और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
शादी के बंधन में बंधीं पंजाब की मंत्री, जानें कौन हैं पति शहबाज सिंह सोही?