Jalandhar West News: जालंधर पश्चिम सीट विधानसभा सीट पर आज (10 जुलाई) को मतदान कराया गया. जालंधर पश्चिम (Jalandhar West Bypoll) में शाम छह बजे तक 51.30 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर 1.72 लाख मतदाता हैं जिनके लिए 181 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे और 100 प्रतिशत स्टेशनों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों के बीच है. यह चुनाव विधायक शीतल अंगुरल (Sheetal Angural) के इस्तीफे बाद हो रही है जो लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत, बीजेपी के शीतल अंगुरल और कांग्रेस की सुरिंदर कौर प्रत्याशी हैं. जबकि बसपा ने बिंदर कुमार को प्रत्याशी बनाया है जिन्हें शिरोमणि अकाली दल समर्थन दे रही है. अकाली दल ने पहले अपना प्रत्याशी उतारा था लेकिन बाद में उनका नाम वापस ले लिया.
दिलचस्प है जालंधर सीट पर मुकाबला
यह चुनाव बेहद दिलचस्प है क्योंकि जो फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी हैं वह कभी आप में थे, जो आप के प्रत्याशी हैं वह पहले बीजेपी में थे. आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने पिछले साल ही बीजेपी छोड़कर आप ज्वाइन कर ली थी. वह 2017 और 2022 का भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों ही चुनावों में वह जीत से चूक गए थे.
कांग्रेस ने इस बड़ी नेता को दिया है टिकट
कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर की बात की जाए तो वह पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं जिनके लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी प्रचार करते हुए देखे गए थे. सुरिंदर कौर पूर्व डिप्टी मेयर और पांच बार की निगम पार्षद रह चुकी हैं. यह विधानसभा चुनाव सीएम भगवंत मान के लिए भी एक चुनौती की तरह है क्योंकि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में आप का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा दावा खुद भगवंत मान कर रहे थे. आप लोकसभा चुनाव में केवल 3 सीटें ही जीत पाई थी.
बीते दो चुनावों का प्रदर्शन
2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर सुशील कुमार रिंकू ने चुनाव जीता था. जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी के प्रत्याशी रहे थे. 2022 में आप के टिकट पर शीतल ने कांग्रेस प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को हराया था. बता दें कि सुशील कुमार रिंकू फिलहाल बीजेपी में हैं.
ये भी पढे़ं- 'हरियाणा रोडवेज के निजीकरण की साजिश में जुटी BJP सरकार', कुमारी सैलजा का बड़ा आरोप