Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, CM भगवंत मान का होगा 'लिटमस टेस्ट'
Jalandhar West By-Election 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट शीतल अंगुरल के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी, जिसपर बुधवार को मतदान होना है. यहां बीजेपी, कांग्रेस और आप में कड़ी टक्कर है.
Punjab Jalandhar West By-Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) रिजल्ट के बाद अब सभी की नजरें जालंधर पश्चिम (Jalandhar West) विधानसभा सीट पर टिकी हैं, जहां आज (10 जुलाई) उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. य़ह चुनाव सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के लिए लिटमस टेस्ट की तरह होगा क्योंकि आप लोकसभा चुनाव में केवल तीन सीट ही जीत पाई है.
इस सीट पर चुनाव आप विधायक शीतल अंगुरल (Sheetal Angural) के इस्तीफे के बाद हो रही है. जालंधर पश्चिम सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी औऱ आप के बीच है.
जालंधर पश्चिम सीट पर आज 1.72 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. सत्तारूढ़ आप ने मोहिंदर भगत को प्रत्याशी बनाया है जो कि पूर्व बीजेपी विधायक भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं. भगत ने पिछले साल बीजेपी छोड़कर आप ज्वाइन कर ली थी. भगत 2017 और 2022 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
बसपा प्रत्याशी को समर्थन दे रही SAD
कांग्रेस ने सुरिंदर कौर पर भरोसा जताया है जो कि पहले पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और पांच बार की नगर निगम पार्षद रही हैं. वह दलित समुदाय से आती हैं जबकि बीजेपी ने शीतल अंगुरल को टिकट दिया है जिन्होंने मार्च में आप छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. शीतल अंगुरल 2022 में विधानसभा चुनाव जीता था.
शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत कौर को उपचुनाव में खड़ा किया था लेकिन बाद में सुखबीर बादल के नेतृत्व वाली पार्टी ने उनसे समर्थन वापस ले लिया. हालांकि अकाली दल ने बसपा प्रत्याशी बिंदर कुमार को उपचुनाव में समर्थन देने का फैसला किया है.
181 पोलिंग स्टेशन पर होगी वेबकास्टिंग
यह विधानसभा चुनाव भगवत मान के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आप हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में केवल 3 सीट ही जीत पाई है. भगवंत मान ने पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार और रोड शो भी किया है. उन्होंने काम के लिए वोट मांगा है. यहां तक कि उन्होंने जालंधर में एक घर भी किराए पर ले रखा और अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं और उन्होंने कहा था कि वह चुनाव के नतीजे के बाद भी यह घर रखेंगे. 181 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और 100 प्रतिशत लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.
ये भी पढे़ं- Punjab: पंजाब के राज्यपाल ने जाना जानलेवा हमले में घायल शिवसेना नेता का हाल, कांग्रेस ने कर दी ये बड़ी मांग