Jammu Kashmir BJP Protest: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 44 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार को किया लेकिन थोड़ी देर में ही इसे वापस ले लिया. इसके बाद ताजा लिस्ट जारी की गई लेकिन इसमें केवल 15 प्रत्याशियों के नाम ही हैं जिसकी घोषणा पहले चरण के लिए की गई है. हालांकि पहले चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसके बाद एक और लिस्ट जारी की गई जिसमें कोकेरनाग के प्रत्याशी चौधरी रौशन हुसैन गुज्जर का नाम है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस सूची पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और विशेष रूप से वे जम्मू उत्तर सीट पर ओमी खजुरिया की जगह श्याम लाल शर्मा को टिकट दिए जाने से नाराज हैं. इसको लेकर पार्टी के जम्मू दफ्तर में प्रदर्शन हुआ. इसमें कार्यकर्ता नाम बदलने की मांग करते हुए इस्तीफे की धमकी भी दे रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की शिकायत का समाधान करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन का चुनाव
बता दें कि बीजेपी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी 2014 चुनाव में अकेले उतरी थी और उसने 25 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस ने फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. जबकि इस गठबंधन को पीडीपी का भी सहयोग मिल रहा है. उधर, सीट साझेदारी को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.
तीन चरणों में चुनाव
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. सितंबर की 18 और 25 तारीख को मतदान होंगे और आखिरी चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 4 अक्टूबर को कराई जाएगी. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लद्दाख में पांच नए जिलों की घोषणा की है जिसमें जन्कसर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगतांग हैं. इसका उद्देश्य शासन की व्यवस्था और दुरुस्त करना और स्थानीय लोगों तक विकास पहुंचाना है. लद्दाख 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 सीटों पर जारी की लिस्ट, कितने हिंदू चेहरों को टिकट?