JKSSB News: जम्मू और कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले के तार हरियाणा के रेवाड़ी से भी जुड़ रहे हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने राज्य स्थित रेवाड़ी के मॉडल टाउन समेत तीन जगहों पर छापेल मारे हैं. सीबीआई के 6 सदस्यों की टीम ने अजय कुमार आयरन के घर छापा मारा. सुबह 7 बजे अजय के घर पहुंची टीम ने सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में पूछताछ की. शुरुआती जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ जिले में भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा. 


एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई जम्मू-कश्मीर उप-निरीक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर 33 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में उप-निरीक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने जेकेएसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के ठिकानों पर छापेमारी की.


Sarabjit Singh: सरबजीत सिंह की पत्नी की सड़क हादसे में मौत, इसी साल बहन का भी हुआ था निधन


इन जगहों पर भी पड़े छापे
इसके अलावा JKSSB के नियंत्रक और परीक्षक अशोक कुमार मान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के कुछ अधिकारियों के परिसरों में भी तलाशी ली गई. 5 अगस्त को छापेमारी करने के बाद सीबीआई ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिवाइस, अंसर शीट्स, आवेदनपत्र और ओएमआर फाइलें बरामद की, जो मामले में बेहद महत्वपूर्ण है.


सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि बरामद सबूत आरोपियों के अपराधों का खुलासा करेंगे. आरोपी ने एसआई परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक कर दिया था. परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं. सीबीआई ने इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.


जांच एजेंसी ने कहा, "बीएसएफ के डॉ. करनैल सिंह, जो एक चिकित्सा अधिकारी हैं, ट्यूटोरियल क्लासिज के मालिक अविनाश गुप्ता, जेकेएसएसबी के सदस्य नारायण दत्त और परीक्षा आयोजित करने वाली बेंगलुरु में निजी फर्म मेरिटैक प्राइवेट लिमिटेड को एफआईआर में आरोपी के रूप में नामित किया गया है."


Punjab: छात्रों ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की दी धमकी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


हाल ही में उपराज्यपाल प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,200 पदों के लिए आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी गई. अब नए सिरे से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.