Jammu-Kashmir Target Killing News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों की ओर से बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को निशाना बना रहा है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अफसोस जताया है. इसके साथ ही मनीष तिवारी ने घटना को केंद्र सरकार की विफलता करार दिया है.


सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और केंद्र सरकार को अतिरिक्त प्रयास करना चाहिए. केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो लोग उस राज्य में काम करने गए हैं और जो उस राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं, उनका जीवन सुरक्षित रहे.


बिहार का रहने वाला था मजदूर 
बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा इलाके में आंतकवादियों ने एक शख्स को निशाना बनाया. एक गोली उसके गले और दूसरी उसके पेट पर लगी थी. गोली की आवाज सुनकर लोग वहां मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हो अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बिहार का रहने वाला था उसकी पहचान राजा शाह पुत्र शंकर शाह के रूप में हुई है.


पंजाब के श्रमिकों को भी मारी गई गोली
बता दें कि इससे पहले हरपोरा में आतंकवादियों ने उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाली व्यक्ति को भी निशाना बनाया था. वहीं उससे पहले फरवरी महीने में पंजाब के रहने वाले 2 श्रमिकों की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के श्रमिकों को मारने वाले आतंकी गिरफ्तार कर लिया था. आतंकी श्रीनगर का ही रहने वाला था. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की गई थी.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: परमिंदर सिंह ढींडसा का टिकट कटने पर SAD नेताओं में नाराजगी! सुखबीर सिंह बादल ने इनसे की मुलाकात