Haryana News: गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार, पानीपत के सिंघम को लेकर सुनाया ये फैसला
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में आज जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई शिकायतकर्त्ता झूठी शिकायत लेकर पहुंचा तो उसपर भी कार्रवाई की जा सकती है.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आज अंबाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग शिकायत लेकर पहुंचे. विज ने धारा 498 के तहत दर्ज हुए केसों को लेकर प्रदेशभर की रिपोर्ट मांगी है, उनका कहना है पुलिस ने इन मामलों पर दो-दो साल से कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं गृह मंत्री विज के जनता दरबार में पानीपत (Panipat) के फरियादी भी शामिल हुए, उन्होंने ट्रैफिक कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम (Ashish Kumar) को वापस पानीपत ट्रांसफर करने की प्रार्थना की.
सिंघम के पानीपत ट्रांसफर की मांग
पानीपत के जनता दरबार में आए लोगों ने कहा कि ट्रैफिक कांस्टेबल सिंघम के वहां से बदली के पानीपत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. जिसको लेकर विज ने कहा मैं देखता हूं. ये वही चर्चित ट्रैफिक कांस्टेबल सिंघम है जिनकी एक वीडियो वायरल हुई थी. वही गृहमंत्री ने ट्रैफिक कांस्टेबल सिंघम और ASI मारपीट विवाद में SIT गठित कर जांच के आदेश दिए है. वायरल वीडियो में ASI पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. जिसको लेकर मारपीट हुई थी.
जनता दरबार अन्य लोगों ने भी बताया दर्द
गृह मंत्री विज के जनता दरबार में कुरूक्षेत्र से एसआई जयपाल भी पहुंचे. उन्होंने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी की अस्पताल की लापरवाही से मौत हो गई. इसपर गृहमंत्री ने रोहतक पीजीआई के एक्सपर्ट से जांच कराने के निर्देश दिए है. वही पलवल से एक महिला अपने पति द्वारा की गई मारपीट की शिकायत लेकर पहुंची, उसने कहा कि पुलिस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके बाद विज ने कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. वही एक होमगार्ड कर्मी अपनी मांग लेकर जनता दरबार पहुंचा. उसने प्रदेश में होमगार्ड की भर्ती की मांगी की. वही शिकायतों को सुनते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अगर कोई शिकायत गलत निकले तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Jalandhar News: गुरु रविदास प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम भगवंत मान, युवाओं से किया ये बड़ा वादा