Brij Sharma: JJP ने बृज शर्मा को बनाया हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष, जानें- कौन हैं?
Brij Sharma JJP: बृज शर्मा को जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नजदीकी माना जाता है. उनके हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दुष्यंत चौटाला ने शुभकामनाएं दी हैं.
Brij Sharma Karnal: जननायक जनता पार्टी ने बृज शर्मा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. जजपा की ओर से बृज शर्मा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बृज शर्मा की नियुक्ति जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की ओर से की गई है.
जेजेपी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें लिखा गया है, "जनननायक जनता पार्टी की ओर से बृज शर्मा, पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा, निवासी मकान नंबर 641, सेक्टर 8, करनाल को जेजेपी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी."
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष @DrAjaySChautala जी ने, समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर करनाल निवासी श्री बृज शर्मा जी को जननायक जनता पार्टी की हरियाणा इकाई @jjpharyana का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री बृज शर्मा जी को समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई एवं… pic.twitter.com/yfLM8YDUlY
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) April 26, 2024
कौन हैं बृज शर्मा?
बता दें कि बृज शर्मा, हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं और जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. बृज शर्मा साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में असंध से मैदान में थे. बृज शर्मा, जेजेपी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नजदीकी माने जाते हैं. बृज शर्मा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दुष्यंत चौटाला ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी हैं.
गौरतलब है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में हरियाणा में जेजेपी अकेले ही मैदान में है. साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद जेजेपी ने बीजेपी से हाथ मिलाया था और राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं इसी साल कुछ महीने पहले जेजेपी का बीजेपी से गठबंधन टूट गया था. इसके बाद दोनों ही दलों ने लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया था.