Brij Sharma Karnal: जननायक जनता पार्टी ने बृज शर्मा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. जजपा की ओर से बृज शर्मा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बृज शर्मा की नियुक्ति जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की ओर से की गई है.
जेजेपी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें लिखा गया है, "जनननायक जनता पार्टी की ओर से बृज शर्मा, पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा, निवासी मकान नंबर 641, सेक्टर 8, करनाल को जेजेपी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी."
कौन हैं बृज शर्मा?
बता दें कि बृज शर्मा, हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं और जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. बृज शर्मा साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में असंध से मैदान में थे. बृज शर्मा, जेजेपी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नजदीकी माने जाते हैं. बृज शर्मा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दुष्यंत चौटाला ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी हैं.
गौरतलब है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में हरियाणा में जेजेपी अकेले ही मैदान में है. साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद जेजेपी ने बीजेपी से हाथ मिलाया था और राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं इसी साल कुछ महीने पहले जेजेपी का बीजेपी से गठबंधन टूट गया था. इसके बाद दोनों ही दलों ने लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया था.