Haryana Politics: हरियाणा में जेजेपी ने किया बड़ा बदलाव, चुनावों से पहले इन पर किया भरोसा, बनाई खास रणनीति
पिछले महीने में जननायक जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी. वहीं अब एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए 22 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है.
Haryana News: हरियाणा की जननायक जनता पार्टी में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद अब 22 जिलों में जिला अध्यक्षों को बदला गया है. कई जिलों में कुछ नए चेहरों पर जजपा ने विश्वास जताया है. पार्टी की तरफ से किए गए इस बदलाव में युवाओं को ज्यादा तरजीह दी गई है. आपको बता दें कि अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी अपने आप को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठा रही है, जिसके तहत लगातार पार्टी में बदलाव किए जा रहे है.
कहां किसे बनाया गया जिला अध्यक्ष
अंबाला से दलबीर पूनिया, भिवानी से जोगेंद्र बागनवाला, दादरी से नरेश द्वारका, फरीदाबाद से कृष्ण जाखड़, गुरुग्राम से श्योचंद यादव, हिसार से अमित बूरा, फतेहाबाद से रविंद्र सरपंच, महेंद्रगढ़ से डॉ. मुनीष शर्मा, झज्जर से संजय कबलाना, पंचकूला से दिलबाग नैन, जींद से कृष्ण राठी, कैथल से रणदीप कौल, नूंह से एडवोकेट जावेद खान, करनाल से गुरदेव रंभा, पलवल से देवेंद्र सौरोत, कुरुक्षेत्र से कुलदीप जाखवाला, पानीपत से सुरेंद्र धौला, रोहतक से दलबीर भराण, रेवाड़ी से विजय पंच गुर्जर, सोनीपत से राज सिंह दहिया, सिरसा से अशोक वर्मा और यमुनानगर से गुरविंद तेजली को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
युवा प्रदेश अध्यक्ष और महिला मोर्चा अध्यक्ष की पहले हुई नियुक्ति
आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी द्वारा युवा प्रदेश अध्यक्ष और महिला मोर्चा अध्यक्ष की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में पहले ही कदम उठाए जा चुके है इसके लिए बूथ स्तर पर बूथ योद्धा और बूथ सखी का चयन किया गया है. बताया जा रहा है कि पार्टी में पिछले काफी दिनों से इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि जिला इकाइयों का गठन इस तरफ से किया जाए कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में संगठन के सभी पदाधिकारी मेहनत कर सकें.