Haryana News: हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का एक बार फिर से पुनर्गठन किया है. पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. बताया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी के संगठन का पुनर्गठन किया गया है.


इन्हें बनाया गया राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
जेजेपी ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर और एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डॉ. केसी बांगड़ को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की इन्हें मिली जिम्मेदारी
जननायक जनता पार्टी ने राज्यमंत्री अनूप धानक, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, वरिष्ठ नेता राव कंवर सिंह कलमाड़ी, विधायक अमरजीत ढांडा, विधायक ईश्वर सिंह और कुमारी फूलवती को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.


इन नेताओं को भी मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जेजेपी ने राधेश्याम शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया है. खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी को राष्ट्रीय संगठन सचिव बनाया गया है तो वहीं दलबीर धनखड़ को राष्ट्रीय प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, नारनौल से चेयरपर्सन कमलेश सैनी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, बृज शर्मा, सुरजीत सिंह सोंडा, सुनील यादव को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है. 


इन्हें बनाया गया राष्ट्रीय सचिव
जननायक जनता पार्टी ने बरोदा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक, पूर्व विधायक गंगाराम, पानीपत से जिला प्रधान रहे सुरेश काला, संजय चोपड़ा, एससी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, ठाकुर राजा राम, पूर्व वीसी अभय सिंह मौर्य, सूबे सिंह बोहरा, ईश्वर उझानिया, हरफूल खान भट्टी, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, बीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे राम मेहर ठाकुर को राष्ट्रीय सचिव बनाया है. इसके अलावा गुरुग्राम निवासी राजेश सुटा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Police Raid: हरियाणा के 'जामताड़ा' में पुलिस की रेड, 5 हजार पुलिसकर्मियों ने पकड़े 125 हैकर्स और साइबर ठग