पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी AAP में शामिल, CM भगवंत मान ने किया स्वागत
Jasvir Singh Garhi Joins AAP: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि वो जसबीर सिंह गढ़ी का पार्टी में स्वागत करते हैं. रंगला पंजाब का कारवां लगातार बढ़ रहा है.
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री भगवंत सीएम मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बीएसपी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
टीम रंगला पंजाब का कारवां बढ़ रहा- सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, "आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता जसबीर सिंह गढ़ी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ. टीम रंगला पंजाब का यह कारवाँ लगातार बढ़ रहा है."
ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ 'ਚ ਵਾਧਾ ਹੋਇਆ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ BSP ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ ਗੜ੍ਹੀ ਅੱਜ ਸਾਡੇ ਪਰਿਵਾਰ 'ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਏ ਹਨ। ਮੈਂ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਦਿਲੋਂ ਸਵਾਗਤ ਕਰਦਾ ਹਾਂ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 1, 2025
ਟੀਮ ਰੰਗਲਾ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਇਹ ਕਾਰਵਾਂ ਲਗਾਤਾਰ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ।
.......
आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में… pic.twitter.com/41icG8nGL2
नवंबर में बसपा ने जसबीर गढ़ी को किया था निष्कासित
बीते नवंबर में बसपा ने जसबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे और पार्टी ने कार्रवाई की. पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की बिक्री के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
लोकसभा चुनाव में बसपा ने दिया था टिकट
बीते लोकसभा चुनाव में बसपा ने जसबीर सिंह गढ़ी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा था. यहां से आप ने मालविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से विजय इंदर सिंगला उम्मीदवार थे. जसबीर को हार का सामना करना पड़ा. वो इस सीट पर पांचवें नंबर पर रहे. मालविंदर सिंह कंग को विजेता बने और उन्हें कुल 313217 वोट मिले. जसबीर को 90157 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर 302371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.