झज्जर के अस्पताल में आग लगने से हड़कंप, 50 मरीजों को निकाला बाहर
Jhajjar Fire In Hospital: हरियाणा के झज्जर में एक अस्पताल के सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगने की घटना सामने आई. करीब 50 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया है. आग पर काबू पा लिया गया.
Jhajjar Fire News: हरियाणा के झज्जर में मेडिकेयर हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद करीब 50 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक आग सबसे ऊपरी मंजिल में लगी. मौके पर दमकल विभाग की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मी भी पहुंचे.
वहीं, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है. बताया गया कि ऊपरी मंजिल पर स्टोर रूप में आग लगी. आग की वजह से कई सामान जल गए. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
झज्जर के अस्पताल में लगी आग पर काबू
दमकल विभाग के अधिकारी बिजेंद्र डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद हम 2 फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुं गए. ऊपर के स्टोर रूम में आग लग गई थी. हमने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने या जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.
#WATCH | Fire broke out at a private hospital in Haryana's Jhajjar. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/cmCH3ckCmr
— ANI (@ANI) June 16, 2024
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे पहले हरियाणा के पानीपत में स्थित एक टैक्सटाइल उत्पाद से संबंधित फैक्टरी में भीषण आग लग गई थी. ये घटना 12 जून को पानीपत के सेक्टर 25 स्थित एक फैक्टरी में हुई थी. बताया गया था कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में फैक्टरी में रखा करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: