Jind Crime: जींद में चार दिन पहले किडनैप हुए मासूम का झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव, सिर गायब
जींद में पांच महीने के अपह्रत बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पानीपत से चार दिन पहले बच्चे का अपहरण किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
![Jind Crime: जींद में चार दिन पहले किडनैप हुए मासूम का झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव, सिर गायब Jind dead body found of 5 month old child who was kidnapped before 4 days from Panipat Jind Crime: जींद में चार दिन पहले किडनैप हुए मासूम का झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव, सिर गायब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/ddbc4823c31087a27fb05ac5f891064f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jind Crime News: जींद में श्योराण कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों से शव बरामद हुआ है. शव पांच महीने के अपह्रत बच्चे का है. पानीपत से चार दिन पहले बच्चे का अपहरण किया गया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे का सिर गायब था. मौके से बच्चे के बाल, हाथों के कड़े और सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है. इस दौरान, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहतास, रेलवे थाना प्रभारी दलबीर और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही.
अपहरणकांड का पुलिस ने किया खुलासा
हालांकि, पानीपत पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर दादी और उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पानीपत निवासी कैलाश ने चार जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी कि गांव बिरौली निवासी चंद्रगुप्त उसके पांच महीने के बेटे को उठाकर ले गया है. उसकी मां कृष्णा ने भी आरोपी का सहयोग किया है. घटना के दौरान कैलाश और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे.
बच्चे की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चंद्रगुप्त ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे की हत्या कर दी और शव को जींद में फेंक दिया. बयान के आधार पर पानीपत पुलिस ने जींद पुलिस से संपर्क साधा और शव को श्योराण कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों से बरामद किया. जांच में पता चला कि चंद्रगुप्त बच्चे की दादी के साथ लिव इन में रहता था और किसी बात पर उसकी कैलाश के साथ कहासुनी हो गई थी. बदला लेने के इरादे से आरोपी ने कैलाश के पांच महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)