Jind News: हरियाणा के जींद में किसान आंदोलन की वजह से दाता सिंह बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बुधवार (21 फरवरी) को पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे. बॉर्डर पर फिलहाल हजारों किसान इकट्ठा हैं. फिलहाल मौके पर किसा दिल्ली की कूच को लेकर किए गए ऐलान पर अड़े हैं. वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. पूरे बॉर्डर को छावनी में तब्दील किया गया है. जींद के दाता सिंह बॉर्डर पर बुधवार (21 फरवरी) सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण है.


बॉर्डर के एक तरफ हजारों किसान इकट्ठा हैं, दूसरी तरफ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का जबरदस्त पहरा है. किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने और पीछे धकेलने के लिए पुलिस ने आज वाटर कैनन का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे. इसके बावजूद पंजाब बॉर्डर पर हजारों किसान दिल्ली कूच करने को लेकर अड़े हैं. हालांकि पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंतेजाम प्रदर्शनकारी किसानों को आगे बढ़ने से रोक रही है. मौके पर किसान आंदोलन में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जींद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. 


आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और डॉक्टर तैनात
किसानों के दिल्ली कूच की धमकी को देखते हुए डाक्टरों और एंबुलेंस का पूरा पैनल तैयार कर लिया गया है. आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी डॉक्टरों को जींद जिला मुख्यालय पर बुला लिया गया है. इस काम के लिए 30 से ज्यादा डॉक्टर और 14 के करीब एंबुलेंस तैनात को आपात स्थिति से निपटने के मौके पर तैनात किया गया है. अकेले दाता सिंह खनौरी बॉर्डर पर 7 एंबुलेंस तैनात हैं. हर एंबुलेंस में डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा एंबुलेंस की कमी को पूरा करने के लिए, आस पास के जिलों से एंबुलेंस मंगवाई गई है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए आस पास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.


(रिपोर्ट- सोमनाथ गोयल)


ये भी पढ़ें:


Farmers Protest: झज्जर के SP की चेतावनी- 'कानून-व्यवस्था को बाधित करने पर होगी कार्रवाई', पंजाब सरकार ने भेजीं SSF की गाड़ियां