Haryana Crime News: हरियाणा (Haryana) के जींद (JIND) जिले की जुलाना थाना पुलिस ने लिजवाना कलां गांव के निवर्तमान सरपंच और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने, असलहा दिखा कर धमकी देने और जमीन पर कब्जे की कोशिश करने पर 14 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.


कोर्ट ने न्यायित हिरासत में भेजा


पुलिस ने बताया कि लिजवाना कलां गांव के निवर्तमान सरपंच रामफल ने गत 17 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव में बने कुआं तथा धर्मशाला की दीवार को तोड़ कर कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि इस पर पंचायत ने पुलिस की सहायता से रूकवा दिया था. उन्होंने बताया कि इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने रामफल के साथ असलहा दिखा कर धमकी दी तथा उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि रामफल की शिकायत पर रामसिंह, अमित, संदीप तथा संजय को नामजद कर 20 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उनलोगों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


पहले भी हुए हैं अपराधिक मामले 


हरियाणा के जींद में आए दिन अपराध की घटना बढ़ती ही जा रही है. 2 महिना पहले जींद की एक कोर्ट ने युवती को बंधक बनाकर रेप की कोशिश करने और जातिसूचक अपशब्द कहने के दोषी कोचिंग सेंटर संचालक को पांच साल कारावास और साढ़े 12 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषी को पांच माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश डा. चंद्रहास की अदालत ने मामले में आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई था.


Haryana News: पति को क्रीम लाने के लिए भेजकर बस स्टैंड से फरार हुई महिला, युवक ने पुलिस को बताई ये बात


Haryana Unemployment: बेरोजगारी मामले में देश का नंबर वन राज्य बना हरियाणा, जानिए- कितनी फीसदी रही बेरोजगारी दर