Haryana Crime News: हरियाणा में जींद जिले के गांव गांगोली में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच लड़ाई के दौरान धारदार हथियारों के इस्तेमाल और गोलीबारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.


पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुए झगड़े के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मृतक पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष के मुख्य आरोपित समेत दो व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. गोली चलाने का आरोप सेवानिवृत्त फौजी कुलबीर पर लगा है.


Haryana News: हरियाणा में पंचायत चुनाव पर कर्मचारियों को राहत, इन 9 जिलों में मतदान के दिन छुट्टी का एलान


कुलबीर और सुशील ने गोली चला दी
गांव गांगोली निवासी रामकिशन तथा सूरता के परिवार के बीच पुरानी रंजिश है. दोनों पक्षों में बृहस्पतिवार को लड़ाई के दौरान गोली लगने से रामकिशन पक्ष के पालेराम (35 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि बिजेंद्र, विकास, रामकुमार, बलराज, मंगल गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, रामकिशन परिवार के हमले से सूरता पक्ष के कुलबीर और उसका भाई ओमबीर घायल हो गया.


रामकिशन परिवार के घायल विकास ने बताया कि वह परिवार के ही पालाराम के साथ पिल्लूखेडा मंडी से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था. उसने बताया कि गांव के मोड़ पर गांव के ही सेवानिवृत्त फौजी कुलबीर और सुशील ने उस पर गोली चला दी जो उसके हाथ और कान पर लगी, जबकि एक गोली पीछे बैठे पालाराम के सीने में लगी जिससे उसकी मौत हो गई.


कुलबीर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया
विकास ने बताया कि इसके बाद कुलबीर गांव में पहुंचा, जहां पर उसने फिर से गोलीबारी की जिसके कारण उसके परिवार के पांच और लोग घायल हो गए.


सूरता पक्ष के घायल ओमबीर ने बताया कि चार वर्ष पहले भी उस पर रामकिशन परिवार ने हमला किया था. ओमबीर ने कहा कि वह अपने भाई कुलबीर के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था तो रास्ते में रामकिशन परिवार के लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उसके भाई कुलबीर को चोटें आईं.


उसने बताया कि घायल कुलबीर को भी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया.