Jind Accident News: हरियाणा के जींद-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनूपगढ़ गांव के निकट शनिवार की रात एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई जिससे इस हादसे में कार चालक और उसकी मां की मौत हो गई. घटना ती सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस घटना-स्थल पर पहुंची. पुलिस ने इसकी जानकरी दी कि हादसे में चालक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान सुनील (उम्र 32) और उसकी मां सरती देवी (उम्र 70) के तौर पर की गई है. ये लोग दिल्ली के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक लोहचब गांव का रहने वाला सन्नी रात दो बजे अपनी मां सरती, पत्नी और 2 साल के बच्चे के साथ अपनी एक्सयूवी कार में दिल्ली जा रहा था. अनूपगढ़ से निकलते ही रोहतक रोड पर एक अनियंत्रित कार ने उसकी कार को ओवरटेक कर लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.


चालक और मां की मौत, पत्नी-बच्चे घायल
अनूपगढ़ गांव के पास हुए इस हादसे पर जब राहगीरों की नजर गई तो उन्होंने कार में फंसे घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक सन्नी और उसकी मां की मौत हो चुकी थी. वहीं सन्नी की पत्नी और 2 साल का बेटा घायल हुआ है जिसके बाद उन्हें जींद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.


वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मृतक सन्नी दिल्ली में प्रॉपर्टी का काम करता था और महीने में दो-तीन बार अपनी मां और परिवार से मिलने लोहचब आता था.रविवार के दिन सन्नी अपनी मां को लेकर दिल्ली जा रहा था.


ये भी पढ़ें: Haryana News: इंटरनेशनल बॉक्सर ऋषि पहलवान पर FIR दर्ज, शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप