Haryana News: हरियाणा में चल रही सियासी गतिविधियों के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. जेजेपी- बीजेपी गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हमारी तैयारी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है, लेकिन भविष्य में क्या होगा इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं विधानसभा सीटों को लेकर भी चौटाला ने कहा कि उसकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. फिलहाल उसका गठबंधन बीजेपी से है और इसे आगे भी जारी रखने के प्रयास होंगे. 


भविष्य में क्या करूंगा, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा बीजेपी अपनी तरफ से तैयारी कर रही है और हम अपनी तरफ से, इसमें गलतफहमी वाली कोई बात नहीं है.


कांग्रेस से गठबंधन पर भी बोले चौटाला
कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उस समय कांग्रेस गठबंधन को लेकर क्या बातचीत हुई थी उसपर अब चर्चा का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से उन्होंने गठबंधन के दौरान जो शर्तें रखी थी उसके आधार पर ही उनका बीजेपी से गठबंधन हुआ था. चौटाला ने कहा कि अर 10 विधायक वाली पार्टी 750 रुपए वाली पेंशन में बढ़ोतरी करवा सकती है तो अगर उनके 50 विधायक होते तो वो 5 हजार रुपए पेंशन कर देते.


अभय चौटाला और चौधरी बीरेंद्र पर किया पलटवार
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनेलो नेता और अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग आपा खो चुके है और अनाप-शनाप बयान दे रहे है. वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके मन की टीस हम नहीं बुझा सकते जब कोई चुनाव हार जाता है तो उसे हमेशा दर्द रहता ही है. गठबंधन किसी के चाहने से नहीं दोनों दलों की सहमति से हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पार करते हुए कार की चपेट में आया तेंदुआ, हुई दर्दनाक मौत