Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) पार्टी जेजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पांच नेताओं के नाम शामिल हैं. इसमें सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया (Rahul Yadav Fazilpuira) को गुरुग्राम (Gurugram) लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
राहुल के अलावा रमेश खटक, नैना सिंह चौटाला, राव बहादुर सिंह और नलिन हुड्डा भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जेजेपी ने सिरसा लोकसभा सीट से पूर्व विधायक रमेश खटक को टिकट दिया है. हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला को प्रत्याशी बनाया गया है. जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं. फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा चुनाव लड़ेंगे.
पहले थे गठबंधन सहयोगी, अब दिखेगा चुनावी मुकाबला
बीजेपी और जेजेपी एक महीने पहले तक गठबंधन सहयोगी थी लेकिन दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. ऐसे में पूर्व गठबंधन सहयोगी एक दूसरे के आमने सामने होंगे. बीजेपी ने हरियाणा की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी ने गुरुग्राम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को टिकट दिया गया है. जबकि सिरसा से अशोक तंवर को उतारा गया है. भिवानी महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है और रणजीत सिंह चौटाला को हिसार से उतारा गया है. फरीदाबाद से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चुनाव लड़ेंगे.
प्रत्याशी को लेकर अब तक असमंजस में कांग्रेस
हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच में गठबंधन हैं. आप ने कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ रही है बाकी नौ सीटें कांग्रेस के पास हैं. लेकिन कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है जबकि नामांकन दाखिल करने की तारीख शुरू होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. राज्य में 29 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 6 मई नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. यहां 25 मई मतदान कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Elections: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की जगह पत्नी पर जताया भरोसा, यहां से दिया टिकट