Digvijay Singh Chautala on Dushyant Chautala: लोकसभा चुनाव और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. मनोहर लाल खट्टर और उनकी कैबिनेट के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री बनाया गया. ऐसे में अब जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नायब सिंह सैनी बिना विधायक बने मुख्यमंत्री बन गए हैं. वह केवल मोबाइल रीचार्ज वाले सीएम हैं, जिनकी वैलिडिटी केवल 6 महीने की है. पांच साल के सीएम दुष्यंत चौटाला बनेंगे.
'संगठन ही बनाएगा दुष्यंत चौटाला को सीएम'- दिग्विजय चौटाला
दरअसल, बुधवार 13 मार्च को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन मनाया जा रहा है, जिसके लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकारें संगठन से बनती हैं, संगठन ने दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम तक पहुंचाया था और 6 महीने बाद दुष्यंत को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाएगा.
'जेजेपी के कार्यकर्ता और जनता है दुष्यंत चौटाला की ताकत'
इतना ही नहीं, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी लोग दुष्यंत चौटाला की ताकत हैं. जेजेपी को शक्ति देने वाले आप लोग हैं. आप लोग आने वाले समय हरियाणा में इस नए लड़के दुष्यंत को सीएम बनाने का काम करेंगे.'
अनूप धानक ने भी दिया दुष्यंत पर बयान
हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री अनूप धानक ने भी दुष्यंत चौटाला को अगला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि दुष्यंत वह शख्सियत हैं जो रात-दिन चौधरी देवीलाल के कदमों पर चल रहे हैं. साढ़े 4 साल हमने गठबंधन में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में विकास कार्य किए.
यह भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा