Haryana Lok Sabha Chunav 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरफ से अपने दो विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. दरअसल, जेजेपी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दायर की है, जिसमें पार्टी के 2 विधायकों रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है.


सिहाग और सुरजाखेड़ा ने BJP के लिए मांगे थे वोट
जेजेपी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सुरजाखेड़ा और सिहाग दोनों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार किया है और मौजूदा लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी के सभी 10 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के बावजूद सुरजाखेड़ा ने बीजेपी के लिए नरवाना में जबकि सिहाग ने हिसार में प्रचार किया.


रणधीर सिंह ने कहा, 'दोनों विधायकों को जेजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना चाहिए था, लेकिन वे बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. हमने उन्हें दो बार कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला.


विधानसभा अध्यक्ष से दोनों विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग
रणधीर सिंह ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दायर की है जिसमें दलबदल रोधी कानून के तहत जेजेपी के दो विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है. रणधीर सिंह ने कहा कि उन्होंने दोनों विधायकों की इन 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के संबंध में विभिन्न साक्ष्य भी सौंपे हैं, जिनमें समाचार पत्रों की कतरन, वीडियो और अन्य साक्ष्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष भी उन्हें नोटिस देंगे और उनसे जवाब मांगेंगे.


जोगी राम सिहाग ने BJP को समर्थन देने का किया था एलान
बता दें कि जोगी राम सिहाग ने हाल में हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय हित पार्टी से ऊपर है. सिहाग ने यह भी कहा कि वह देश को विकास के पथ पर ले जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रभावित हैं. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर 25 मई को चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: Nuh Bus Fire: नूंह में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 8 लोगों की जिंदा जल कर मौत, कई झुलसे