Punjab Lok Sabha Chunav 2023: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड़ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दरअसल, पंजाब विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ताला लेकर पहुंचे थे उन्होंने स्पीकर को ताला देते हुए कहा कि इसे विधानसभा के अंदर से लगा दिजिए ताकि विपक्ष विधानसभा से बाहर न चला जाए. सीएम मान के बयान को लेकर दलबीर धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी की दुकान बंद हो जाए उसे ताले लग जाए.


जेजेपी नेता दलबीर धनखड़ ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां अवसर की राजनीति कर रही है. उन पार्टियों का मकसद केवल अपनी साख बचाना है. धनखड़ ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने भरी विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा को कहा कि मई में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा और कांग्रेस पर ताला लग जाएगा. कांग्रेस को ताला लगेगा जिसकी चाबी जनता के पास है.


जेजेपी नेता का दावा-कांग्रेस-AAP में बढ़ेगा झगड़ा
दलबीर धनखड़ ने दावा किया कि सीएम मान ने प्रताप सिंह बाजवा से यहां तक कहा है कि अगर तुम में हिम्मत है तो कुरुक्षेत्र की सीट, दिल्ली और गुजरात का गठबंधन तोड़ कर दिखा दो. जेजेपी नेता ने दावा किया कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच झगड़ा और बढ़ेगा. 


चुनाव नज़दीक आते-आते इनके मंचों पर मारपीट होना भी निश्चित है. आने वाले समय में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक ही मंच पर जनता के सामने किस मुंह से आएंगे, जब एक दल के बड़े नेता दूसरे दल के खात्मे की दुआ कर रहे हो. आपको बता दें कि सीएम मान द्वारा विधानसभा में ताला ले जाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया था. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें:Punjab: जालंधर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकी गिरफ्तार, टारगेट किलिंग को देने वाले थे अंजाम