Haryana News:  हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच चल रही तनातनी का असर अब पार्टियों में अंदरुनी रूप से भी दिखने लगा है. जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई इस बैठक में पार्टी के 10 विधायकों में से सिर्फ 6 विधायक ही मौजूद रहे. डिप्टी सीएम की मां नैना चौटाला, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम बैठक में नहीं पहुंचे. नैना चौटाला और जोगीराम सिहाग किसी निजी कारण की वजह से नहीं पहुंच पाए.


सुरजाखेड़ा और गौतम पार्टी नेताओं के खिलाफ दे रहे बयान
नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम पार्टी लाइन से अलग खड़े दिखाई दे रहे है वो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है. सुरजाखेड़ा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्होंने नरवाना में एक ईट भी नहीं लगवाई. दुष्यंत चौटाला सिर्फ बैनरों तक ही सीमित होकर रह गए है उन्होंने कहा कि जो काम वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मंजूर करवाकर लाते है उसका बैनर लगवा देते है. ऐसे में पार्टी के दो विधायकों का बगावत करना पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है.


चुनावी तैयारियों में जुटी है जेजेपी
आपको बता दें कि बीजेपी-जेजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच जेजेपी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. जेजेपी प्रदेश में 10 संसदीय क्षेत्रों में रैलियां करने वाली है. पहली रैली जुलाई के पहले सप्ताह में सोनीपत संसदीय क्षेत्र में होने वाली है. पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में अगस्त तक जनसभाएं की जाएंगी. जेजेपी जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है. वहीं जेजेपी की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले है या फिर अलग-अलग. लेकिन दोनों पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी का सितम, पारा 41 के पार, 14-15 जून को मौसम में आएगा ये बदलाव