Haryana News: जननायक जनता पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, दिग्विजय चौटाला राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जेजेपी की छात्र विंग इकाई इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल भी उनके साथ थे. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले छात्र संघ के चुनाव करवाने पर रोक लगाई है.जिसके विरोध में इनसो ने राजस्थान में प्रदर्शन किया. चौटाला को गिरफ्तार कर मालवीय नगर थाने ले जाया गया था  फिर उन्हें रिहा कर दिया गया.


राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेजेपी
आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. जेजेपी भी राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. अभी हाल ही में पार्टी ने राजस्थान में पदाधिकारियों और महिला प्रकोष्ठ का गठन किया है. पिछले दिनों राजस्थान में दो बड़ी रैलियां भी की जा चुकी है. इसके अलावा चौटाला परिवार की तरफ से नागौर जिले में लोक देवता तेजा जी के मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. 



‘दमनकारी नीति अपना रही सरकार’
जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान में छात्र संघ चुनाव ना करवाकर कांग्रेस सरकार दमनकारी नीति अपना रही है वो सरकार को इनकी औकात दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं तो राजस्थान में भी किए जाने चाहिए. छात्रों के हितों को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द चुनाव करवाने चाहिए. 


‘CM आवास का होगा घेराव’
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कि राजस्थान सरकार शिक्षा के मंदिरों को बंद करवाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार करके उनके लक्ष्य को खत्म नहीं किया जा सकता, वो अगली बार सीएम आवास का घेराव करेंगे. चौटाला ने कहा कि उनकी रगों में चौधरी देवीलाल का खून है. वो ना डरेंगे ना झुकेंगे, सरकार के हर अलोकतांत्रिक कदम का डटकर विरोध करते रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले 'सेल्फी' तय करेगी कांग्रेसियों की वफादारी! हाईकमान ने जारी किया वॉट्सऐप नंबर