(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Politics: 2024 के चुनावों से पहले जेजेपी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने छोड़ी पार्टी
Charkhi Dadri News: जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने पार्टी से किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि आगे का फैसला वो जल्द ही पार्टी वर्करों की मीटिंग बुलाकर फैसला ले सकते है.
Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने सियासी समीकरण सेट करने में लगी हुई है. जैसा कि हर चुनावों के समय राजनीतिक पार्टियों में उठापटक देखी जाती है. विभिन्न पार्टियों के नेता इधर से उधर जाते है. जिसकी वजह से किसी पार्टी का पलड़ा भारी दिखाई देता है. तो कभी किसी एक नेता के पार्टी छोड़कर जाने पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनावों से पहले जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने पार्टी से किनारा कर लिया है.
‘किसी राजनीतिक पार्टी से कोई वास्ता नहीं’
जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने चरखी दादरी के गांव पैंतावास खुर्द और कलां में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ऐलान किया है अब उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई वास्ता नहीं है. विकास के मामले में दादरी की उपेक्षा करना उन्हें बड़ा अखरा है जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है. सांगवान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली की वजह से जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि दादरी क्षेत्र में विकास कार्य ना करवाने का बदला क्षेत्र की जनता आगामी चुनावों में लेने वाली है. सांगवान ने कहा कि वो अब किसी पार्टी में नहीं है, लेकिन जल्द ही पार्टी वर्करों की मीटिंग बुलाकर बड़ा फैसला ले सकते है.
जेजेपी की रैली में शामिल नहीं हुए थे सांगवान
आपको बता दें कि चरखी दादरी में 17 सितंबर को जेजेपी ने एक रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें सतपाल सांगवान शामिल नहीं हुए थे. तभी से कयास लगाए जा रहे थे, वो जेजेपी से किनारा कर सकते है. इस रैली में सतपाल का न आना चर्चा का विषय बना हुआ था. दादरी में विभिन्न विकास कार्यों में देरी या फिर न होने पर सतपाल सांगवान पार्टी से नाराज है. सतपाल सांगवान कई बार गठबंधन सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगा चुके है.