(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP के साथ गठबंधन टूटने के बाद JJP का बड़ा ऐलान, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं जिसपर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है और अब उसकी पूर्व सहयोगी ने बड़ी घोषणा की है.
Haryana News: जननायक जनता पार्टी (JJP) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह हरियाणा (Haryana) की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी की ओर से यह घोषणा बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के कुछ दिन बाद की गई है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि यह फैसला दिल्ली में राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) कर रहे थे. वहीं, दिल्ली में हुई पीएसी की बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई.
उधर, इस बैठक में हरियाणा की लोकसभा सीटों के लिए कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. पार्टी की ओर से बताया गया है कि बैठक में कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि हरियाणा के अलावा उन्हें चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ने की संभावना पर ध्यान देना चाहिए. यह भी बताया गया है कि बैठक में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.
बीजेपी पहले ही कर चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा
हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. राज्य में छठे चरण में 25 मई को मतदान कराए जाने हैं. जेजेपी की इस बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी मौजूद थे.
बीजेपी से जेजेपी ने मांगीं थी दो सीटें
हरियाणा में कुछ दिन पहले सीएम का चेहरा बदला गया और मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को कमान दी गई और इसके साथ ही बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन भी खत्म हो गया. इसके बाद जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने दावा किया था उनकी पार्टी ने बीजेपी से दो सीटें मांगी थीं लेकिन बीजेपी ने इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Punjab: 'मौकापरस्ती...', रवनीत सिंह बिट्टू के BJP ज्वाइन करने पर बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष