(Source: Matrize)
Lok Sabha Elections 2024: NDA की बैठक में पहुंची JJP, गठबंधन में चुनाव लड़ने की बढ़ी संभावना, ओपी चौटाला ने कही ये बड़ी बात
Chandigarh News: एनडीए की बैठक में जेजेपी के शामिल होने से हरियाणा में गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई है. वहीं इनेलो अध्यक्ष ओपी चौटाला ने भी गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है.
Haryana News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली में मंगलवार को एनडीए ने अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें 38 दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में हरियाणा की जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए, जिससे हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटने की आशंकाओं पर विराम लग गया. बीजेपी हर हाल में हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है.
'कोई दल छोटा या बड़ा नहीं'
फिलहाल हरियाणा की दसों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. एनडीए की इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा भी है कि कोई भी दल छोटा या बड़ा नहीं होता. सभी को मिलकर काम करना है. पीएम मोदी के बयान से कई मायने निकाले जा रहे है. हरियाणा के लिहाज से देखा जाए तो हरियाणा में अब बीजेपी-जेजेपी मिलकर चुनाव लड़ सकती है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अभी 2 दिन पहले कहा भी था कि प्रदेश में स्थाई सरकार चलाने के लिए दोनों दलों का गठबंधन है.
सीट शेयरिंग पर चर्चा लंबित
एनडीए की बैठक के बाद ये तो साफ हो गया है कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. लेकिन अभी सीटों पर मंथन होना बाकि है. जेजेपी भी कुछ सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. हालांकि अभी सीटों को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है. एनडीए की बैठक के बाद बीजेपी हाईकमान की जेजेपी के नेताओं के साथ बैठक होनी है जिसके बाद आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी.
'अगर कोई हमारे साथ मिलना चाहता है तो स्वागत है'
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला का कहना है कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश के हालात बदत्तर हो गए है, नेता गठबंधन छोड़कर वापस आ रहे है. हमारे भी किसी से कोई द्वेष नहीं है अगर कोई हमारे साथ मिलना चाहता है तो उसका स्वागत है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली सांसद हरसिमरत कौर ने CM मान को घेरा, बाढ़ पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाने की मांग